छतीसगढ़: ट्रक से पत्थर-गिट्टी मिक्स कोयला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 12 धरसींवा कोयले में बढ़ती मिलावटखोरी से सिलतरा की औद्योगिकी इकाइयों की हालत खराब है। ऐसे ही एक मामले में गोपाल स्पंज आयरन फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार आरोपियों सहित कोल मिलावट वाले चार ट्रक जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, कोरबा से सिलतरा की गोपाल स्पंज फैक्ट्री का कोयला लेकर निकले चार ट्रेलर ट्रक फैक्ट्री पहुंचे। मिलावटखोरी के संदेह पर कोयले की जब लैब