छतीसगढ़: ठंड का कहर, कभी धूप तो कभी बादल
(जी.एन.एस) ता. 11 रायपुर ठंड के मौसम की आंख मिचौली चल रही है। कभी धूप तो कभी बादल छाए रहने से यहां ठंड करवट ले रही है। एक बार फिर राजधानी में सुबह धूप के बाद बादल छाए और अब वातावरण में ठंड अधिक महसूस हो रही है। प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने से सरगुजा संभाग में एक दो पॉकेट में शीत दिवस रहा। रायपुर