छतीसगढ़: बहादुर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
(जी.एन.एस) ता. 24 धमतरी बहादुर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। खुद को तैरना नहीं आने के बावजूद भामेश्वरी ने तालाब में डूबते दो मासूमों की जान बचाई थी। भारतीय बाल कल्याण परिषद ने भामेश्वरी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है। भामेश्वरी कानीडबरी गांव की है। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की बात पर भामेश्वरी के परिवार में और कानीडबरी गांव में ख़ुशी का माहौल है। जिला प्रशासन ने