छतीसगढ़: 16 दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथीन और डिस्पोजल गिलास बरामद
(जी.एन.एस) ता. 24 रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 7 की टीम द्वारा शनिवार को गोलबाजार के दुकानों की जांच की गई। यहां 16 दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथीन और डिस्पोजल गिलास का उपयोग करते पाए गए। इनसे साढ़़े छ: हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही निगम अमले द्वारा गोलबाजार में कूड़ा को डस्टबीन में डालो का नारा लगाकर दुकानदारों को दुकानों के बाहर डस्टबीन रखने के लिए समझाइश दी