छतीसगढ़: 34 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, गृह विभाग का आदेश
(जी.एन.एस) ता. 11 रायपुर राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में तबादले किये हैं। कई ASP, CSP और DSP स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। रायपुर में सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल को सुकमा भेजा गया है। वहीं रायपुर के आजाद चौक डीएसपी नसरूल्ला सिद्दीकी को सीएसपी सिविल लाइन बनाया गाय है। अजय कुमार शर्मा को सीएसपी माना से डीएसपी चंद्रखुरी भेजा गया है। वहीं