छतीसगढ़: 9 लाख के इनामी सात नक्सलियोंने किया आत्म समर्पण
(जी.एन.एस) ता. 10 बीजापुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। एलजीएस कमांडर और एलओएस के दो डिप्टी कमांडर समेत 9 लाख के इनामी सात नक्सलियों ने नक्सली विचार धारा को छोड़कर एसपी दिव्यांग पटेल और सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादियों को पुलिस अधिकारियों ने दी 10-10 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि। आत्मसमर्पित नक्सलियों में अमित लेकाम (3 लाख इनामी), मडकम शंकर