छतीसगढ़: KSK के 35 मजदूरों की बहाली के लिए राज्यपाल को ज्ञापन
(जी.एन.एस) ता. 29 रायपुर केएसके महानदी पावर कम्पनी के 35 मजदूरों को नौकरी में बहाल नही करने एवँ सीएसआर के तहत स्कूल हॉस्पिटल बिजली पानी सड़क किसानों की जमीनों को धोखे से कम रेट में खरीदने, पति पत्नी की पर्चियों को एक बनाने और 17 हजार रुपये न्यूनतम वेतन, अधिग्रहित भूमि का कोर्ट में केस जीतने के बाद भी पैसा नही देने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मजदूर यूनियन के