छत्तीसगढ़: सुकमा पुलिस ने तेलांगाना में बंधक बनाए मजदूरों को कराया रिहा
(जी.एन.एस) ता. 11सुकमा छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने तेलांगाना में बंधक बनाए मजदूरों को रिहा कराने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक मजदूरों को हैदराबाद में एक ठेकेदान ने बंधक बनाकर रखा था। कुल दो मजदूरों को पुलिस ने रिहा कराया है। फिलहाल पुलिस दोनों मजदूरों को पुलिस हैदराबाद से सुकमा ले आई है। दोरनापाल थाने से परिजनों को सभी को सौंप दिया गया है। सुकमा जिले के