छत्तीसगढ़: प्लास्टिक की थैली में सब्जी बेच रहे 32 सब्जी व्यापारियों पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जुर्माना
(जी.एन.एस) ता. 03रायपुरआज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार जनषिकायते मिलते ही जनषिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छता प्रेरकों की टीम ने निगम जोन 4 के जोन कमिष्नर श्री विनय मिश्रा के नेतृत्व में शास्त्री बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री चंद्रषेखर श्रीवास्तव सहित जोन अमले ने