छात्र ने माता-पिता से बात की, फिर भाखड़ा नहर में कूद कर दे दी जान
(जी.एन.एस) ता 04 पटियाला लॉ के एक पूर्व छात्र ने पहले अपने माता-पिता से फोन पर बात की और फिर भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। बताा जाता है कि उसने माता-पिता से करीब एक घंटे तक फोन पर बात की। इस दौरान उन्हाेंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना। उसका मोबाइल नहर की सीढि़यों पर बरामद हुआ। खुदकुशी करने वाला अंकुश गर्ग (22) मानसा के धीर वाली गली