छिटपुट लिवाली से सोना 25 रुपए सुधरा, चांदी 50 रुपए टूटी
(जी.एन.एस) ता.19 नई दिल्ली स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की छिटपुट लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 25 रुपए सुधरकर 30,825 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई। चांदी बिकवाली के दबाव में रही। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से यह 50 रुपए और टूटकर 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार