छोटी उम्र से ही कार्य के प्रति गंभीर रहे पंत: सीएम रावत
(जी.एन.एस) ता.07देहरादूनप्रदेश सरकार में संसदीय कार्य एवं विधायी, वित्त एवं आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उन्हें बेहद मिलनसार, मृदुभाषी और सबको साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति बताया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है। इस दौरान मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट ने स्व. पंत से जुड़े संस्मरण भी साझा किए।