छोटी सरदारनी’ में सरबजीत, मेहर की बेटी का किरदार निभाएंगी केविना टाक
(जी.एन.एस) ता. 29मुंबईबाल कलाकार केविना टाक टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ में किरदार मेहर और सरबजीत की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। शो में पांच साल का लीप लिया जाएगा। अपने किरदार सहर के बारे में केविना ने कहा, “मैं सहर की भूमिका निभाने को लेकर खुश हूं और इस नई यात्रा पर निकलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। कश्मीर में शूटिंग अद्भुत थी, क्योंकि हमने खूबसूरत स्थानों पर शूटिंग