छोटे कारोबारियों को राहत के संकेत, RCM को टाल सकती है सरकार
(जी.एन.एस) ता.05 नई दिल्ली जी.एस.टी. को लागू हुए एक साल हो गया है। इस एक साल के सफरनामे में जी.एस.टी. की दरों में काफी बदलाव हुए हैं। अब सरकार ने टैक्स घटाने का वादा दोहराते हुए कहा कि इसमें छोटे कारोबारियों को और सहूलियत दी जाएगी। इसके तहत कर चोरी रोकने का हथियार माने जा रहे रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म (आर.सी.एम.) को सरकार ने फिलहाल टाले जाने का संकेत दिया है।