छोटे पर्दे पर छाया बिहारियों का जादू, घर-घर में हिट ये सीरियल्स
(जी.एन.एस) ता 25 पटना यूं तो बॉलीवुड में बिहारी पृष्ठभूमि पर आधारित कई सिनेमा बने हैं लेकिन छोटे परदे पर भी बिहारियों का जलवा है। आजकल छोटे परदे पर इस तरह के कई धारावाहिक पसंद किए जा रहे हैं। कौन कौन से हैं ऐसे सीरियल और क्या कहते हैं लोग, आप भी जानिए। शोख, चुलबुली और ठेठ बिहारन का किरदार निमकी मुखिया का हाई वोल्टेज ड्रामा इन दिनों सबके दिलों