जंगल में चरा रहे थे भेड़-बकरियां, तभी भालू ने किया लहूलुहान
(जी.एन.एस) ता.26 चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा में जंगल में अपनी भेड़ बकरी चराने गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर बुरी तरह नोच डाला। सूचना के अनुसार चंबा की मलुंडा पंचायत में बातली बेई गांव के परस राम मवेशी चराने जंगल गए थे। इसी दौरान कलम नाले में मवेशी चराते वक्त परस राम पर भालू ने हमला कर दिया और बुरी तरह नोच डाला। परस राम अपनी भेड़ बकरियों