जंगल से भटक गांव में आया बाघ, ग्रामीणों के बीच दहशत
(जी.एन.एस) ता. 22 पश्चिमी चंपारण बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल से निकल से एक बाघ गंडक के दियारा इलाके में पहुंच गया है। भितहा प्रखंड के लेदिहरवा रेता में बाघ को ग्रामीणों ने देखा है। लेदिहरवा दियारा से लेकर गिधौना दियारा तक बाघ की चहलकदमी से लोग काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। जानकारी के अनुसार,