जंडियाला थाने के मालखाने से 20 लाख रुपए गायब
(जी.एन.एस) ता. 01अमृतसरजंडियाला थाने के मालखाने में पड़ी 20 लाख रुपए की नकद राशि गायब हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि थाने के अंदर स्थित मालखाने में पड़े बक्सों के ताले टूटे हुए मिले और मौके से एक रॉड भी बरामद की गई है। सहायक थाना प्रमुख एसआई चरण सिंह की शिकायत पर 28 नवंबर को उसकी तरफ से मालखाने