जगदंबा धर्मार्थ दुर्गा पूजा समिति तूफानी चौराहे पर चल रही रामकथा
जरवल रोड बहराइच । जरवल रोड तूफानी चौराहे पर स्थापित श्री जगदंबा धर्मार्थ दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें सृष्टि के वर्णन पर प्रकाश डालते हुए पंडित जय प्रकाश शुक्ला शास्त्री ने कहा स्वयंभू मनु अरू सतरुपा जिनते भप नर श्रष्टि अनूपा दम्पति धरम आचरन नीका,अजहु गाहु श्रुति जिन्ह कर लीका। महाराज मनु और सतरूपा से पूरी सृष्टि का निर्माण हुआ