जगी उम्मीद : अब बांस-बल्ली पर नहीं दौड़ेगी बिजली
(जी.एन.एस.) ता. 2 कानपुर। शहर के दक्षिण भाग में केस्को के चार डिवीजनों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। वर्षो से बसे सोसायटी क्षेत्रों में बांस-बल्ली पर हो रही बिजली की सप्लाई अब सुधरने जा रही है। अब केस्को ने बांस-बल्ली वाले इलाकों को चिन्हित करते हुए वहां पर खंभे लगाने की तैयारी की है। करीब सवा दो करोड़ रुपये की लागत से तीन से चार माह में