जनअधिकार पदयात्रा का मकसद वंचितों को अधिकार दिलाना: संजय सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह की जन अधिकार पदयात्रा बनारस से शुरू होकर जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए जनपद मऊ पहुँच चुकी है, बीते रविवार को यात्रा का प्रस्थान आजमगढ़ शहर से होकर सठियाव होते हुए मोहम्दाबाद, मऊ में जनसभा के बाद रात्रि में विश्राम हुआ और दो जुलाई, सोमवार को जनाधिकार पदयात्रा मोहम्दाबाद से शुरू होकर नदवासराय होते हुए घोसी में रात्रि विश्राम