जन अभियान परिषद दीवार लेखन के माध्यम से आम जनो में जल संवर्धन जगा रहे अलख
उमरिया । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल की एक एक बूंद को सहेजने, आम जनों को जल की महत्वार समझाने हेतु जन अभियान परिषद द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के जन अभियान परिषद व्दारा गांव गांव में दीवार लेखन कर आम जनों में जल संरक्षण करने हेतु अलख जगाई जा रही है। मां वैभव लक्ष्मी रेखा समिति सेक्टर क्रमांक 5