जन सहयोग के माध्यम से ग्राम बन्नौदा कमराई नदी में 51 बोरियों का बोरी बंधान किया गया
उमरिया । सेक्टर – 1 पाली बन्नौदा पंचायत मे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से अपनी मिट्टी अपना जल को संरक्षित करने हेतु जन सहयोग के माध्यम से ग्राम बन्नौदा कमराई नदी में 51 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। इस अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था से श्री मति कृष्णा विश्वकर्मा विकासखंड समन्वयक श्रीमति पुष्पा टेकाम जी मेंटर्स ,उषा प्रजापति सहयोगी cmcldp छात्र शिवराम सिंह,