जबरन धर्मांतरण मामले में कांग्रेस नेता समेत 11 पर मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 01 चक्रधरपुर कांग्रेस नेता व मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता सुशील बारला समेत अन्य के खिलाफ जबरन धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया है। उन पर प्रलोभन व दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने व इसका विरोध करने पर दंगा कराने व जान से मार डालने की धमकी का आरोप है। सुशील के अलावा मनसिद्ध कंडुलना, सुनील होरो, जीवन कंडुलना, जॉन सुरीन, मोजेस गागराई, सिकंदर बाडिंग, बसन्त मिंज, विजय