जबलपुर से इंदौर चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस का सफर अब लगभग 80 मिनट कम होगा
(जी.एन.एस) ता. 24 जबलपुर जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली 11472 ओवरनाइट एक्सप्रेस का सफर अब लगभग 80 मिनट कम हो जाएगा, जबकि यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से अपने तय समय रात 11.55 पर ही रवाना होगी। वहीं इंदौर से जबलपुर आने वाली 11471 ओवरनाइट एक्सप्रेस के सफर का समय भी लगभग 65 मिनट कम किया गया है। 1 नवंबर से रेलवे ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू करने