जब ग्रामीणों ने सुनी पानी के टैंक से तेंदुएं की दहाड़
(जी.एन.एस) ता. 21सोलनकंडाघाट की ग्राम पंचायत तुनदल के थाना गांव में बने पानी के टैंक में बीती रात्रि एक तेंदुआ पाया गया। गांव के लोगों को इस बारे में तब पता चला जब रात्रि को तेंदुआ जोर जोर से दहाड़ने लगा। आवाज सुन कर टैंक के समीप बने घर के सदस्य टैंक की तरफ गए तो उन्होंने पाया कि टेंक में से किसी जानवर के दहाड़ने की आवाज आ रही