जमकर राजनेताओं की पोल खोल रहा यह सीरियल
जीएनएस,09 मार्च लखनऊ। स्टार प्लस का सीरियल ‘हर साख पर उल्लू बैठा है’’ काफी लोकप्रिय हो रहा है। 9 मार्च के शो में राजनीति का जो सफेद और काला रंग दिखाया गया वह वाकई इस बाॅत का प्रमाण है कि जनता के साथ कुछ भी हो उसका फायदा राजनेताओं और उनके परिवार को होता है। अगर पद मिल गया तो साले से लेकर साले का साला तक कानून से ऊपर