जमीन का बयनामा कराने के लिए रखे डेढ़ लाख व अंगूठी चोरी
(जी.एन.एस) ता. 09 सोनीपत -चोरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम गन्नौर शहर के किशनपुरा स्थित एक घर में घुसकर चोर दिनदहाड़े जमीन का बयनामा कराने के लिए रखी नकदी के साथ अंगूठी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। किशनपुरा निवासी मुकेश जैन ने बताया कि उन्होंने एक प्लाट खरीदना था। जिसका बयनामा कराने के लिए उसने घर पर डेढ़ लाख रुपये