जमीन के लिए समाधि लेकर खुद को किया जमींदोज, ये कैसा सत्याग्रह??
(जी.एन.एस) ता. 02 जयपुर एक लाइन में गड्ढा खोदकर जमीन में 5-6 फीट नीचे दबे नजर आ रहे ये लोग कोई खेल खेल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जिंदगी और मौत से जूझ रहे ये वे किसान हैं जिन्होंने अपनी जमीन बचाने के लिए समाधि सत्याग्रह कर खुद को जमींदोज कर दिया है। वो भी गांधी जयंती के खास मौके पर। ‘समाधि सत्याग्रह’ का नाम सुनकर आपको आश्चर्य हो