जमीन बचाने के लिए जमीन समाधि सत्याग्रह 6 दिन से जारी
(जी.एन.एस) ता 07 जयपुर नींदड़ में जमीन आवाप्ति के विरोध में 6 दिन से चल रहा जमीन समाधि सत्याग्रह जारी है। नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 1350 बीघा जमीन आवाप्ति का किसान विरोध कर रहे हैं। जेडीए और संघर्ष समिति के बीच हालांकि मसला सुलझाने के लिए वार्ता हो चुुकी है, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। नतीजा किसान 6 दिन से