जमीन समाधि सत्याग्रह, धरना स्थल पर ही मनाई दिवाली
(जी.एन.एस) ता 21 जयपुर नींदड़ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन जारी है। आंदोलनकारी किसानों ने दीपावली पूजा और गोवर्धन पूजा धरना स्थल पर ही की। नींदड़ आवासीय योजना के लिए जेडीए किसानों की 1350 बीघा जमीन अवाप्त करना चाहता है। इसके विरोध में 1350 किसानों ने 6 फुट गड्ढा खोद कर जमीन समाधि सत्याग्रह किया जा रहा है। अमावस्या की रात को किसानों