जम्मू और श्रीनगर को मिलेगी 24 घंटे बिजली, प्राइवेट कंपनी करेगी काम
(जी.एन.एस) ता.22 जम्मू सर्दियां हों या गर्मियां, जम्मू कश्मीर बिजली की समस्या से ग्रस्त रहता है। अब इसका उपाय निकाला गया है। जम्मू और श्रीनगर में 24 घंटे लोगों को बिजली की सप्लाई मिलेगी और इसके लिए प्राइवेट कंपनियां काम करेंगी। सैक ने यह जिम्मेदारी दो कंपनियों, एससीएडीए और डीएमएस, को दी है। यह आरएपीडीआरपी योजना के तहत आएगी और इसकी कीमत 173 करोड़ होगी। ऐसा माना जा रहा है