जम्मू संभाग में बर्ड फ्लू की दहशत: कई हिस्सों में मिले 250 से ज्यादा कौवों मृत
(जी.एन.एस.) ता. 8जम्मूदेशभर में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच जम्मू संभाग के कई हिस्सों में 250 से ज्यादा कौवों के मृत मिलने से हड़कंप मच गया है। वन्यजीव और पशु पालन विभाग की टीमों ने मरे पक्षियों के सैंपल लेकर इलाके में छिड़काव करवाया है। उधमपुर में 153, राजोरी के दरहाल, बडून और पंचपीर में 100 से ज्यादा, फिंतर में 2 तथा खून मजालता में 2 से 3 कौवों