जयपुर : आमेर किले के वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 की मौत
जयपुर,(G.N.S)। राजधानी जयपुर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। रविवार देर शाम आमेर किले के ठीक सामने 500 मीटर उंचाई पर बने वॉच टॉवर पर बिजली गिरी। इस दौरान कई क्षेत्रवासी और पर्यटक मानसून की पहली बारिश का आनंद लेने वहां मौजूद थे। वॉच टावर पर गिरी बिजली के चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई झुलस गए