जयपुर का बच्चा ट्रेन से लूणी पहुंचा, टीटीआई ने परिजनों से मिलाया
(जी.एन.एस) ता 02 जोधपुर जयपुर के मुरलीपुरा में रहने वाला एक मासूम बच्चा अपने घर से ट्यूशन पर जाने के लिए निकला था , लेकिन ट्रेन में बैठकर लूणी पहुंच गया। अकेले बच्चे को लावारिस हालत में देख जोधपुर-अहमदाबाद के सामान्य कोच में ऑन ड्यूटी टीटीआई नरेश कुमार रावल ने को शक हुआ तो उससे पूछताछ की। उसके बारे में जानकारी मिलने के बाद रावल उसे लेकर जोधपुर आरपीएफ थाने