जयपुर का रामबाग पैलेस विश्व के 50 श्रेष्ठ होटल्स एवं रिसोर्ट्स में चयनित
(जी.एन.एस) ता 23 जयपुर रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित ‘कोंडे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स चाइस अवाॅर्ड 2017‘ द्वारा विश्व के 50 श्रेष्ठ होटल्स एवं रिसोर्ट्स में चयनित किया गया है। पैलेस द्वारा 100 में से 98.38 अंक प्राप्त कर विश्वभर में 25वीं और भारत में दूसरी रैंक प्राप्त की है। वार्षिक रीडर्स चायस अवाॅर्ड सर्वे के 30वें संस्करण में 3,00,000 से भी अधिक ट्रैवलर्स ने भाग लिया। इस अवाॅर्ड सर्वे में लाखों