जयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 107 पॉजिटिव मिले : राजस्थान 395 संक्रमित
जयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में आज जहां एक दिन के रिकॉर्ड 395 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी जयपुर में भी आज कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जयपुर में आज 107 संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ जयपुर में संक्रमितों की संख्या 3 हजार से अधिक होकर 3006 हो गयी है। राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 15627 हो गयी है। राज्य में आज 9 संक्रमितों की मौत हुई है।