जयपुर में शुरू हुआ प्रो कबड्डी का रोमांच, पिंकपैँथर को गुजरात ने हराया
(जी.एन.एस) ता 07 जयपुर शहर में प्रो कबड्डी लीग का रोमांच शुक्रवार को जयपुर में फिर शुरू हुआ। एसएमएस के इनडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में पिंक पेंथर के ऑनर अभिषेक बच्चन के साथ एक्टर सैफ अली खान और व्रजेशहिरजी ने जयपुराइट्स को चीयर किया। इस अवसर पर सैफ अली खान ने नेशनल एंथम गाया। मैच में पिंकसिटी को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 29-23 से हराया। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पिंकपैंथर्स