जयपुर रामगंज में महाकर्फ्यू के बावजूद भी हुई चोरी
जयपुर,(G.N.S) । कोरोना संक्रमण के कारण जयपुर के रामगंज में महाकर्फ्यू लगा होने के बावजूद भी यहाँ चोर लाखों के जेवर लेकर चंपत हो गये। चोरों ने घटना को कुछ ऐसे अंजाम दिया रामगंज के बालाजी के रास्ते में एक सूने मकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। दिलीप कुमार गुप्ता अपने पिता की मृत्यु के बाद श्याम नगर सोड़ाला शिफ्ट हो गए थे। मौके का फायदा उठाते चोर