जयपुर स्थापना दिवस आज … 296 बरस की हुई गुलाबी नगरी, छू रही विकास के नए आयाम
जीएनएस न्यूज़: जयपुर। गुलाबी नगरी के नाम प्रसिद्ध जयपुर शहर सोमवार को 292 साल का हो गया। जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 नवंबर, 1727 को जयपुर शहर की नगर नियोजन को ध्यान में रखकर स्थापना की थी। बसाने के लिए प्रसिद्ध वास्तुकार विद्याधर को जिम्मेदारी भी दी गई थी। गुलाबी रंग में रंगे इस शहर को इसी साल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल