जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाएं मिले तो राजस्थान फिर देश के लिए मॉडल बन सकता है – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर (G.N.S)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान कोरोना प्रबंधन में और कोरोना वैक्सीनेशन में देश के लिए रोल मॉडल रहा है। यदि जरूरत के अनुसार वैक्सीन,ऑक्सीजन व जीवनदायिनी दवाएं (रेमडीसिविर, टोसीमीजुलेब) मिल जाए तो प्रदेश एक बार फिर मिसाल कायम कर सकता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में बैड है, जरूरत पड़ी तो 2 से 3 लाख बैड