जर्मनी की एपेट्ज को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची लवलीना
(जी.एन.एस) ता. 27टोक्योटोक्यो ओलंपिक्स का आज पांचवां दिन है और भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ भारत की उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं निशानेबाजी, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, सेलिंग, पुरुष स्किफ 49ईआर के मुकाबले होंगे। नेथरा कुमानन महिलाओं की लेजर-रेडियल रेस 6 में 38वें स्थान पर रहीं जबकि विष्णु सरवनन पुरुषों की रेडियल की रेस 5 (कुल मिलाकर 25वीं) में 22वें स्थान पर रहे। लवलीना बोर्गोहेन ने