Home देश झारखंड जलसंकटः सिमलडीह में लड़की नहीं ब्याहना चाहते लोग

जलसंकटः सिमलडीह में लड़की नहीं ब्याहना चाहते लोग

136
0
(जी.एन.एस) ता. 14 धनबाद शहर के कई इलाके जलसंकट से जूझ रहे हैं, लेकिन सिमलडीह लॉ कॉलेज मोड़ की हालत ही कुछ और है। जलसंकट का आलम यह है कि लोगों को आत्मदाह के प्रयास को मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार 11 जून को सिमलडीह लॉ कॉलेज मोड़ निवासी राजेश कुमार वर्णवाल एवं दिनेश साव ने निगम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया। उनके इस कदम ने शहर
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field