जलसंकटः सिमलडीह में लड़की नहीं ब्याहना चाहते लोग
(जी.एन.एस) ता. 14 धनबाद शहर के कई इलाके जलसंकट से जूझ रहे हैं, लेकिन सिमलडीह लॉ कॉलेज मोड़ की हालत ही कुछ और है। जलसंकट का आलम यह है कि लोगों को आत्मदाह के प्रयास को मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार 11 जून को सिमलडीह लॉ कॉलेज मोड़ निवासी राजेश कुमार वर्णवाल एवं दिनेश साव ने निगम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया। उनके इस कदम ने शहर