जलौन:आवास निर्माण पूरा न करने वालों के खातों पर लगाई रोक
(जीएनएस) उरई/ जलौन। पहली व दूसरी किस्त लेने के बाद भी आवास का निर्माण न कराने वाले लाभार्थियों पर डूडा विभाग ने डंडा चलाया। डूडा विभाग के अवर अभियंता ने नगर के तीन लाभार्थियों को नोटिस व 16 लाभार्थियों की तीसरी किस्त पर खातों से निकालने पर रोक लगा दी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को एक सप्ताह में आवास निर्माण की चेतावनी दी है तय समय में निर्माण कार्य न