जलौन:कागजों में गड्ढा हो गया ठीक, हकीकत में वैसा का वैसा
उरई जलौन। रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर महूटा से आगे नीची पुलिया पर सड़क के बीचों बीच करीब पांच फुट गहरा गड्ढा हो गया है। 28 जुलाई को ग्रामीणों ने झाड़ फूस डालकर संकेतक बना दिया था। कुछ दिन बाद झाड़ियां सूखकर हवा में उड़ गईं। जिससे सड़क के बीचोंबीच खाई हो गई है। एक स्थानीय नागरिक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल तक की है। हैरानी की बात यह है कि