जलौन:किसानों पर भारी पड़ रही रात में रखवाली
(जीएनएस) उरई जलौन। आटा। पूस की रात में जहां रात का न्यूनतम तापमान 3 और 4 डिग्री के आसपास रहता है, ऐसे में हाथों में लाठी व चार्ट लेकर खेतों में पहरा देना किसानों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। खेत पर ही झोपड़ी बनाकर फसलों की रखवाली करना मजबूरी बना हुआ है। अन्ना मवेशियों का झुंड खेतों के आसपास ही मंडराता रहता है, किसान की जरा सी चूक