जलौन:झांसी से आई आरपीएफ की स्पेशल टीम ने पकड़े वेंडर
(जीएनएस) उरई/ जलौन। पुणे से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 15030 से पुणे एक्सप्रेस में झांसी से आई आरपीएफ की स्पेशल टीम के सदस्य महाराज सिंह, जगवीर, शेखर व भानुप्रताप ने छापा मारकर सलमान निवासी पुखरायां, विनोद निवासी इंदिरानगर, लोकेश निवासी झांसी को पकड़कर आरपीएफ थाने के हवाले कर दिया। जहां उनके खिलाफ रेलवे एक्ट में कार्रवाई की गई है।