जलौन:डेढ़ करोड़ की लागत से आईटीआई मे स्मार्ट कक्ष का निर्माण
0 अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कालपी। तकनीकी शिक्षा के विस्तार तथा आधुनिकी करण के लिये राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालपी के परिसर मे स्मार्ट कक्षों की जल्द शुरुआत हो जायेंगी। इसके लिये कार्यदायी संस्था के द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के फोरलेन /नोडल अधिकारी के. के. चतुर्वेदी एवं राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आईटीआई मे छात्र छात्राओं को आधुनिक