जलौन:दो प्रधानाचार्यों को वेतन रोका, स्पष्टीकरण मांगा
(जीएनएस) उरई/जलौन। डीआईओएस भगवत पटेल ने जीआईसी समेत तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर जीजीआईसी एवं कुसमिलिया इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों को वेतन रोककर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। यही नहीं देर से आने वाले शिक्षक कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है। डीआईओएस सुबह 9.10 बजे जीजीआईसी पहुंचे। उस समय प्रधानाचार्या समेत अन्य स्टाफ गैरहाजिर था। थोड़ी देर बाद गीता मिश्रा, ऊषा देवी, अबरीन व स्टाफ के