Home देश युपी जलौन:बजट के अभाव में 4527 लाभार्थी को छत नसीब नहीं

जलौन:बजट के अभाव में 4527 लाभार्थी को छत नसीब नहीं

107
0
(जीएनएस) उरई/जलौन। ब्लाक कुठौंद की 67 ग्राम पंचायतों के कई जरूरतमंदों को छत नसीब नहीं हो सकी है। वह लोग झोपड़ी व खुले कच्चे घरों में ठिठुरकर रात काटने को मजबूर हैं। वर्ष 2016-17 से शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड क्षेत्र में अब तक 798 लाभार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है। जबकि 4527 लाभार्थी बजट प्राप्त न होने से इंतजार कर रहे हैं। ग्राम बाबली निवासी
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field